उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में लाभार्थियों को बांटी गई सिलाई मशीन की किट - sewing machine distributed in jhansi

झांसी: टेलरिंग शॉप योजना के तहत झांसी के विकास भवन सभागार में जनपद के 21 लाभार्थियों को शुक्रवार को सिलाई मशीन और किट उपलब्ध कराई गई. इस मौके पर सदर विधायक रवि शर्मा ने लाभार्थियों को सिलाई मशीन की किट दी. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

Tailoring Shop Scheme
टेलरिंग शॉप योजना

By

Published : Feb 13, 2021, 5:21 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 5:39 AM IST

झांसी: टेलरिंग शॉप योजना के तहत झांसी के विकास भवन सभागार में जनपद के 21 लाभार्थियों को शुक्रवार को सिलाई मशीन और किट उपलब्ध कराई गई. इस मौके पर सदर विधायक रवि शर्मा ने लाभार्थियों को सिलाई मशीन की किट दी. कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

टेलरिंग शॉप योजना के तहत सिलाई मशीन का वितरण किया गया
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की टेलरिंग शॉप योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया. जनपद में इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 140 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिन लोगों को सिलाई-कढ़ाई के बारे में जानकारी है. उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित करने के मकसद से सिलाई मशीन किट दिया गया है.


सीडीओ शैलेष कुमार ने बताया कि किट में दो सिलाई मशीन हैं. इसके अलावा कई तरह के उपकरण हैं. किट की कीमत बीस हज़ार रुपये है. दस हज़ार रुपये सीधे अनुदान के रूप में मिलेगा और दस हज़ार रुपये लाभार्थी को लगाना पड़ेगा. आज 21 मशीनों का वितरण कराया गया है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 5:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details