झांसी: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ नीता साहू ने झांसी कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने को कहा. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों की यूनिफार्म और पुस्तकों की निशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही. उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण कर वहां की खामियों पर असंतोष जताया.
झांसी : कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश
झांसी में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ नीता साहू ने कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने परिषदीय विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने विद्यालयों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए निर्देश भी दिए.
आयोग की सदस्य ने कोछाभांवर स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां मौजूद कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने अफसरों को बालश्रम के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने बरुआसागर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया और यहां की सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए.
कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान डीपीआरओ, सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई विभागों के अफसर मौजूद रहे.आयोग की सदस्य ने बताया कि किशोरियों के लिए दिगारा के प्राथमिक विद्यालय में बेहतर पहल की गई है. आयोग की सदस्य ने बताया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में सुरक्षा-व्यवस्था बेहतर करने के लिए सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.