झांसी:अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर झांसी जनपद में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा जनपद से सटे मध्य प्रदेश की सीमाओं पर 24 घण्टे नजर रखने के लिए अफसरों और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सीमावर्ती क्षेत्रों से किसी तरह के अवांछित तत्व की उत्तर प्रदेश में एंट्री न हो सके, इस बात को लेकर पुलिस ने की सक्रियता बढ़ा दी है.
झांसी: अयोध्या कार्यक्रम के मद्देनजर 24 घण्टे रहेगी निगरानी, पुलिस बल तैनात - ayodhya
राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर प्रदेश भर में पुलिस की सतर्कता बढ़ गई है. इसी को देखते हुए झांसी में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. मध्य प्रदेश से सटे होने के कारण पूरे सीमाई इलाके पर खुफिया इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है.
खुफिया इकाई अलर्ट पर
जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को सेक्टर में बांटकर पुलिस बल के साथ ही पीएसी की भी ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस बल के साथ एसडीएम की भी तैनाती की गई है. जनपद के संवेदनशील स्थानों और मध्य प्रदेश से सटे क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही 24 घण्टे निगरानी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पुलिस की खुफिया इकाई को भी अलर्ट किया गया है.
पब्लिक और पुलिस कोऑपरेशन पर जोर
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि झांसी शहर में चार जोन और सत्रह सेक्टर बनाये गए हैं. तीन एसडीएम और 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. संभ्रांत लोगों को विश्वास में लिया गया है और पुलिस के साथ वे भी गश्त कर रहे हैं. सभी धर्मों और वर्गों के लोगों के साथ मीटिंग की गई है और शांति व्यवस्था में उनसे सहयोग मांगा गया है.