उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: संपर्क मार्ग डूबने से आवागमन ठप, SDM ने जारी किया अलर्ट

यूपी के झांसी में एसडीएम ने चिरगांव क्षेत्र और पूंछ क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया. एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि जलस्तर बढ़ने से ग्राम परैछा का संपर्क मार्ग जलमग्न हो गया है.

जलस्तर बढ़ने से ग्राम परैछा का संपर्क मार्ग डूबा.

By

Published : Aug 17, 2019, 11:34 AM IST

झांसी: बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से मोठ थाना क्षेत्र के परैछा गांव का संपर्क मार्ग डूब जाने से आवागमन ठप हो गया है. एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी ने पुलिस के साथ मिलकर नदी के किनारे बसे गांवों का निरीक्षण कर अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस गांव वालों की मदद के लिए जरूरी सामान पहुंचा रही है. एसडीएम ने चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम महेवा, रामनगर, देदर और मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम मनकपुरा, सौजना, खिरिया घाट एवं तहसीलदार हर प्रसाद कुशवाहा ने पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम परैछा, सुलेमापुर, पनारी का निरीक्षण किया.

जलस्तर बढ़ने से ग्राम परैछा का संपर्क मार्ग डूबा.

नहीं बदले गांव के हालात-

  • एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्राम परैछा का संपर्क मार्ग डूब गया है.
  • गांव वालों का कहना है कि पीढ़ियां बदल गई, लेकिन इस गांव के हालात कभी नहीं बदले.
  • ग्रामीणों ने बताया कि औसत से कम बारिश होने के बावजूद भी हमारे गांव में बाढ़ आ गई.
  • ग्रामीणों का कहना है कि कई बार गांव की समस्या लेकर प्रशासन से मुलाकात की फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें:-झांसी: जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंसा मछुआरा, रेस्क्यू ऑपरेशन कर पुलिस ने बचाई जान

जब बारिश होती है तो बेतवा नदी उफान पर आ जाती हैं और सड़क पर जल भराव होने के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है.
भारत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि

नदी में जलस्तर बढ़ने से नाले भर गए हैं, जिससे सड़क पर पानी भर गया है. नाव आने तक आवागमन रोक दिया गया है.
मंजूर अहमद अंसारी, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details