उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने डोनेट किया प्लाज्मा

यूपी के झांसी में मऊरानीपुर तहसील के एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने मेडिकल कॉलेज जाकर प्लाज्मा दान किया. प्रशासन लोगों से लगातार प्लाज्मा दान करने की अपील कर रहा है.

By

Published : May 11, 2021, 10:56 PM IST

 एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव
एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव

झांसी:मऊरानीपुर तहसील के एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचकर प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया. कोविड मरीजों के इलाज में काफी मददगार साबित हो रहे प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रशासन आम लोगों से भी आगे आने की अपील कर रहा है.

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्लाज्मा देने का बनाया मन

अंकुर मार्च महीने में कोविड पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्होंने प्लाज्मा देने का मन बनाया. लेकिन, लगातार पंचायत चुनाव से जुड़ी ड्यूटी में व्यस्त रहे. चुनाव निपटने के बाद उन्होंने प्लाज्मा देने का मन बनाया और मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा दान किया. एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि प्लाज्मा थेरेपी बहुत सारे कोविड मरीजों की जिंदगी बचाने में मददगार साबित हो रही है. कोविडग्रस्त होने के बाद जो लोग स्वस्थ हो गए हैं, उन्हें अपनी एंटीबॉडी चेक कराकर प्लाज्मा दान करना चाहिए. इस प्रयास से बहुत सारे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details