उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: स्क्रैप कारोबारी की गोली मारकर हत्या, चचेरे भाई पर आरोप - झांसी समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्क्रैप कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप चचेरे भाई पर है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.

स्क्रैप कारोबारी की गोली मारकर हत्या
स्क्रैप कारोबारी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 1, 2020, 4:08 PM IST

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र के सैयर गेट इलाके में एक स्क्रैप कारोबारी की रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक के चचेरे भाई ने मामूली विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी.



बालू रखने को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है मृतक वसीम और आरोपी जाहिद का घर आमने-सामने है. वसीम अपने घर में कुछ निर्माण का काम करा रहा था और इसके लिए बालू मंगवाया था. जाहिद ने घर के सामने बालू रखे जाने पर आपत्ति जताई और इसको लेकर विवाद बढ़ गया. आरोप है कि इसी विवाद में जाहिद ने वसीम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. वसीम अभी मकान का निर्माण करा रहा था, जिसके लिए बालू इकट्ठा कर रखा था. उसे रखने की वजह से आपस में झगड़ा हुआ और जाहिद ने वसीम को गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details