झांसी : कोतवाली पुलिस वॉच फॉर टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की हुई एक्टिवा बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि जब बदमाश एक्टिवा चुरा रहा था, वह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इससे पुलिस आसानी से बदमाश तक पहुंच गई.
पुलिस के हाथ लगा शातिर बदमाश, चोरी की घटना CCTV में कैद - झांसी न्यूज
पुलिस वॉच फॉर टीम ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोंटी उर्फ अभी यादव निवासी पुलिस लाइन के पीछे दतिया मध्य प्रदेश बताया.
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह को बीती रात सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध युवक खड़ा है, जो किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है. उन्होंने स्वाट टीम प्रभारी विजय कुमार पांडे व कोतवाली टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया. टीम ने उसके पास से सफेद रंग की चोरी की हुई एक्टिवा, मोबाइल फोन, तमंचा व कारतूस बरामद किए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोंटी उर्फ अभी यादव निवासी पुलिस लाइन के पीछे दतिया मध्य प्रदेश बताया.
वहीं, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि एक्टिवा चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी और जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस बदमाश को पकड़ने गई तो आसानी से पुष्टि हो गई. बदमाश के पास से मिले सामान को जब्त कर लिया गया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.