झांसी: जिले के राजापुर गांव में कॉन्वेंट स्कूल का संचालन करने वाले संजीव यादव को गुरुवार को स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के कार्यालय में सम्मानित किया गया. स्कूल संचालक ने अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों की तीन महीने की फीस माफ कर दी है. संजीव यादव के इस निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है.
स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि उन्हें ईटीवी भारत पर प्रकाशित खबर के माध्यम से जानकारी मिली थी कि राजापुर गांव के एक कान्वेंट स्कूल संचालक ने इस तरह का निर्णय लिया है. इस कदम की सराहना करते हुए हमने उन्हें सम्मानित किया है और प्रशस्ति पत्र भी दिया है.
जिले के सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अफसरों ने भी पूर्व में कॉन्वेंट स्कूल संचालक के इस निर्णय की तारीफ की है. विद्यालय संचालक संजीव यादव ने कहा कि यह आपदा का समय है और हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के मुताबिक समाज की मदद के लिए सामने आना चाहिए. संजीव ने अन्य विद्यालयों से भी ऐसा कदम उठाने की अपील की है.
झांसी: विद्यार्थियों की फीस माफ करने पर स्कूल संचालक सम्मानित
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक कॉन्वेंट स्कूल के संचालक ने सभी विद्यार्थियों की तीन महीने की फीस माफ कर दी. स्कूल संचालक के इस निर्णय की सराहना करते हुए स्किल्ड इंडिया सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया गया है.
झांसी में स्कूल संचालक का सम्मान हुआ.