उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली बस में लगी आग, मचा हड़कंप - झांसी ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्कूली बस में भीषड़ आग लगने से हड़कंप मच गया. बस झांसी-कानपुर राजमार्ग पर स्कूल से छात्राओं को घर लेकर जा रही थी. मोठ थाना क्षेत्र के गांव अमरा के पास हुआ हादसा.

etv bharat
भीषण आग हादसा

By

Published : Mar 5, 2022, 3:07 PM IST

झांसी:उत्तर प्रदेश झांसी जिला से स्कूल बस में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. घटना के बाद बस में सवार छात्राओं में हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि एक बस झांसी-कानपुर राजमार्ग पर छात्राओं को उनके घर लेकर जा रही थी. तभी यह हादसा हो गया. मोठ थाना क्षेत्र के गांव अमरा के पास हुई इस घटना में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

झांसी-कानपुर राजमार्ग पर यह बस स्कूल से छात्राओं को लेकर घर छोड़ने जा रही थी. तभी रास्ते में मोठ थाना क्षेत्र के गांव अमरा के पास जैसे ही बस पहुंची तो उसमें से धुआं निकलने लगा. फिर बस में अचानक आग लग गई. इससे बस में सवार छात्राओं में दहशत फैल गई.

यह भी पढ़ें : चुनाव ड्यूटी में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, वजह साफ नहीं


लोगों ने बताया कि बस में तेजी से धुआं उठा और एकदम आग लग गई. आनन-फानन ड्राइवर ने बस को रोका. वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर बस में बैठी छात्राओं को जल्दी से बाहर निकाला. फिलहाल घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details