झांसी:जनपद के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में धमाकेदार पटाखा फटने से दूसरी कक्षा का छात्र बुरी तरह झुलस गया. दरअसल प्राइमरी स्कूल बढ़वार में आए बाराती यहां कुछ पटाखे छोड़कर चले गए थे, जिसे छुड़ाने के चक्कर में छात्र बुरी तरह से झुलस गया.
मिली जानकारी के मुताबिक बढ़वार गांव स्थित एक घर में बेटी की शादी थी, जिसकी बारात गांव के ही प्राइमरी स्कूल में ठहराई गई थी. बारातियों ने रात में जमकर आतिशबाजी की. बारात जाने के बाद दूसरे दिन स्कूल आए बच्चे को पचाखे का डिब्बा मिला, जिसे वह अपने घर ले गया. घर पर पटाखों को छुड़ाने पर उसमें तेज धमाका हुआ, जिससे उसके दोनों हाथ-पैर झुलस गए.