उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: स्कूल में बाराती छोड़ गए पटाखा, छुड़ाने के चक्कर में झुलसा छात्र - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बाराती स्कूल में पटाखा छोड़कर चले गए थे. इसके बाद स्कूल आया कक्षा 2 का छात्र उसे अपने घर उठा ले गया. इस दौरान पटाखा छुड़ाने के चक्कर में छात्र बुरी तरह से झुलस गया.

etv bharat
पटाखा छुड़ाने के दौरान झुलसा छात्र.

By

Published : Feb 20, 2020, 2:29 PM IST

झांसी:जनपद के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में धमाकेदार पटाखा फटने से दूसरी कक्षा का छात्र बुरी तरह झुलस गया. दरअसल प्राइमरी स्कूल बढ़वार में आए बाराती यहां कुछ पटाखे छोड़कर चले गए थे, जिसे छुड़ाने के चक्कर में छात्र बुरी तरह से झुलस गया.

पटाखा छुड़ाने के दौरान झुलसा छात्र.

मिली जानकारी के मुताबिक बढ़वार गांव स्थित एक घर में बेटी की शादी थी, जिसकी बारात गांव के ही प्राइमरी स्कूल में ठहराई गई थी. बारातियों ने रात में जमकर आतिशबाजी की. बारात जाने के बाद दूसरे दिन स्कूल आए बच्चे को पचाखे का डिब्बा मिला, जिसे वह अपने घर ले गया. घर पर पटाखों को छुड़ाने पर उसमें तेज धमाका हुआ, जिससे उसके दोनों हाथ-पैर झुलस गए.

तेज धमाके की आवाज सुनकर परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे और आशीष को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:-डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संबोधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details