उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: संदीप माथुर बने झांसी रेल मंडल के नए डीआरएम - झांसी रेल मंडल के नए डीआरएम

झांसी रेल मंडल के नए डीआरएम संदीप माथुर ने चार्ज संभालते ही रेल यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए काम करना शुरू कर दिया है.

डीआरएम संदीप माथुर

By

Published : Jul 12, 2019, 1:12 PM IST

झांसी:रेल मंडल के नए डीआरएम संदीप माथुर ने चार्ज संभाल लिया है. उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ट्रैक दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य को तेजी से पूरा कराने की योजना तैयार कर ली गई है. शीघ्र ही रेलवे की नई योजनाएं धरातल पर दिखेंगी.

जानकारी देते डीआरएम संदीप माथुर.


डीआरएम ने ये बताया

  • रेलवे को आधुनिक, सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल, सस्ते और आरामदायक परिवहन के रूप में बनाने के लिए कई बदलाव कराए जाने हैं.
  • संरक्षा सर्वप्रथम नीति अपनाते हुए भारतीय रेल इस पर विशेष बल दे रही है.
  • झांसी-कानपुर रेल खंड दोहरीकरण का कार्य आरवीएनएल द्वारा कराया जा रहा है.
  • कोशिश रहेगी कि कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके.
  • सिपरी ओवरब्रिज को स्पेशल टेंडर द्वारा गति दी जाएगी.

सीपरी बाजार ओवरब्रिज का रेलवे के हिस्से का लंबित निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है. रेलवे की कोशिश है कि अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. अधूरे कार्य को पूरा कराने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल टेंडर कराए जाने की योजना है. इस योजना के तहत चुनिंदा ठेकेदारों को आमंत्रित कर कार्य पूरा कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details