झांसी:जिले में टहरौली तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. आयोजन में डीएम आंद्रा वामसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना और आसरा योजना में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में नगर पंचायत एरच के अधिशासी अधिकारी कमाल अहमद के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.
झांसी: एरच नगर पंचायत ईओ के खिलाफ एफआईआर के आदेश
यूपी के झांसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम आंद्रा वामसी ने अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में नगर पंचायत एरच के अधिशासी अधिकारी कमाल अहमद के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.
नगर पंचायत एरच के ईओ कमाल अहमद को तत्काल पद से हटाते हुए मोठ ईओ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. डीएम ने ईओ कमाल अहमद का वेतन रोकने, चार्जशीट देने और एफआईआर के आदेश दिए हैं. ईओ के खिलाफ जांच के लिए सीडीओ, एडीएम एफआर और पीओ डूडा की कमेटी गठित की गई है.
ईओ गुरसराय को चेतावनी
डीएम आंद्रा वामसी ने कहा कि आसरा आवास योजना आवंटन में ईओ एरच और ईओ गुरसराय की जांच कराई गई है. पिछले तीन महीने से यह मामला लंबित चल रहा था. ईओ एरच मंगलवार को तहसील दिवस में उपस्थित नहीं थे. वे बिना अनुमति के मुख्यालय के बाहर थे. ईओ गुरसराय को चेतावनी जारी की गई है. एरच ईओ के खिलाफ चार्जशीट देते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है. उनके खिलाफ एफआईआर के भी आदेश दिए गए हैं.