झांसी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गरौठा विधानसभा (Garautha Vidhan Sabha) क्षेत्र के प्रत्याशी तथा पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव (Deepnarayan Singh Yadav) ने हमीरपुर जिले की सीमा पर स्थित निपोन गांव में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क करने के बाद दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि जनता के आशीर्वाद मिलने के बाद गरौठा विधानसभा क्षेत्र को एक ऐसी आदर्श विधानसभा में परिवर्तित किया जाएगा कि बाहर से भी लोग देखने के लिए आए.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार तथा उनके विधायक ने लोगों को कुछ नहीं दिया, बल्कि उनसे छिनने का काम किया है. कन्या विद्या धन योजना बंद कर दी. बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया. पेंशन छीन लिया, लोहिया आवास, जनेश्वर मिश्र आवास योजना को बंद कर दिया. आज गांव का हर नागरिक पूरी तरह से परेशान है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को सारे वर्गों का समर्थन मिल रहा है. उसके पीछे का कारण है कि प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (BJP0 की सरकार की नीतियों से पूरी तरह से परेशान तथा हताश हो चुका है.