झांसी:यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) के चलते आज नामांकन भरने के पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Candidate) गरौठा विधानसभा (Garautha Vidhan Sabha) क्षेत्र के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव (Deep Narayan Singh Yadav) को सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी पेंशन (retired teachers pension) से पैसे इकट्ठा कर जमानत राशि भेंट की. वहीं पूर्व विधायक ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया.
विधानसभा चुनाव के चलते आज नामांकन भरने के पहले समाजवादी पार्टी गरौठा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव को सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी पेंशन से पैसे इकट्ठा कर जमानत राशि भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उनके गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. शिक्षकों ने हम से ही उम्मीद जताई है कि हम गरीब शिक्षकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करें, जिससे गरीब के बच्चे भी पढ़ कर आईएएस बन सके. मैं उनको आश्वस्त करता हूं कि इन्होंने जो उम्मीद जताई है, मैं उसको पूरा करने का प्रयास करूंगा.
यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहाः नौजवानों को BJP सरकार ने दिया लाठी और बेरोजगारी