झांसी:ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारामारी के बीच अब प्रशासन के सामने ऑक्सीजन प्लांट्स की सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. डिमांड के मुताबिक ऑक्सीजन की सप्लाई न होने के कारण झांसी में ऑक्सीजन प्लांट्स के आगे हर रोज लोगों की भीड़ जमा दिखाई दे रही है.
झांसी जनपद में तीन स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट्स हैं. जहां से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन के सिलेंडर वितरित किए जा रहे हैं. निजी नर्सिंग होम और एम्बुलेंस के लिए भी इन्हीं स्थानों से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. लोगों की बेतहाशा भीड़ के कारण इन स्थानों पर प्रशासनिक अफसरों के साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.