उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौकी इंचार्ज की सर्राफा कारोबारी से बदसलूकी, भाजपा विधायक बोले- हम चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं - सदर विधायक रवि शर्मा झांसी

यूपी के झांसी में चौकी इंचार्ज द्वारा सर्राफा कारोबारी के साथ की गई बदसलूकी के बाद सदर विधायक रवि शर्मा भड़क गए. उन्होंने कोतवाल से कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द नहीं किया गया तो हम भी अपनी ताकत दिखाएंगे.

सदर विधायक रवि शर्मा
सदर विधायक रवि शर्मा

By

Published : May 25, 2021, 7:50 PM IST

Updated : May 26, 2021, 12:06 AM IST

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र में खंडेराव चौकी इंचार्ज द्वारा मंगलवार को सर्राफा कारोबारी के साथ बदसलूकी की गई थी. इसके बाद से भड़के सदर विधायक रवि शर्मा ने शहर कोतवाल से कहा कि हम चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं. उन्होंने कहा कि यदि व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द नहीं किया गया तो हम भी अपनी ताकत दिखाएंगे.

सदर विधायक रवि शर्मा

जानें पूरा मामला
दरअसल, एक परिवार में शादी के कारण सर्राफा कारोबारी के यहां जेवर का ऑर्डर दिया गया था. जेवर देने के लिए सर्राफा कारोबारी ने दुकान खोली तो उसे चौकी इंचार्ज पकड़कर थाने ले गए. जहां उससे गाली-गलौज और अभद्रता की गई. बाद में सर्राफा कारोबारी के समर्थन में व्यापारी और कई पार्षद पुलिस के खिलाफ थाने में धरने पर बैठ गए.

सदर विधायक रवि शर्मा को यह बात पता चली तो वह भी कोतवाली पहुंच गए. विधायक और कोतवाल के सामने व्यापारियों और पार्षदों ने पुलिस की उगाही की कहानियों की पोल खोल दी. बाद में विधायक ने पुलिस को अल्टीमेटम देकर और कार्रवाई कराने का आश्वासन देकर व्यापारियों का धरना खत्म कराया.

Last Updated : May 26, 2021, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details