उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर एनएसएस के बच्चों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन - वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई

वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर झांसी में ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया. इस दौरान एनएसएस के बच्चों ने झांसी की रानी को श्रद्धांजलि दी.

झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर एनएसएस के बच्चों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित.
झांसी की रानी के बलिदान दिवस पर एनएसएस के बच्चों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित.

By

Published : Jun 20, 2020, 12:45 PM IST

झांसी: जिले के मोंठ तहसील मुख्यालय पर वीरांगना झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर टीकाराम यादव पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक ऑनलाइन वेबिनार के आयोजित किया गया. इसमें एनएसएस के बच्चों ने झांसी की रानी को श्रद्धांजलि दी.

एनएसएस प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पिंकी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को झांसी की रानी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज हित के लिए काम करना चाहिए. एनएसएस के बच्चों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हजारों घर पर मास्क तैयार किए और फिर लोगों को घर-घर जाकर वितरित किए.

वर्तमान में दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है. ऐसी स्थिति में एनएसएस के बच्चे भी अपना सहयोग देने में पीछे नहीं रहेंगे.

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र खरे ने कहा कि झांसी की रानी की बलिदान दिवस के मौके पर सभी संकल्प लें कि देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है और रहेगी. एनएसएस के बच्चों को देश और समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की आवश्यकता है और यहीं उनका धर्म और कर्तव्य भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details