उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध दुकान से 23 कर्मचारियों को RPF ने किया गिरफ्तार - झांसी रेलवे स्टेशन

झांसी रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई की है. आरएलडीए की जमीन पर स्थित अवैध रूप से संचालित फूड्स फैक्ट्री नामक दुकान के 23 कर्मचारियों को बुधवार को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रेलवे नियमों का उल्लंघन कर दुकान संचालित करने पर यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस हिरासत में कर्मचारी.

By

Published : Sep 23, 2020, 10:17 PM IST

झांसी: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन और रेलवे सुरक्षा बल डिटेक्टिव विंग झांसी ने रेलवे स्टेशन के बाहर आरएलडीए की जमीन पर स्थित अवैध रूप से संचालित फूड्स फैक्ट्री नामक दुकान के 23 कर्मचारियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. रेलवे नियमों का उल्लंघन कर दुकान संचालित करने पर यह कार्रवाई की गई है.

झांसी रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पार पूर्वी दिशा वाले रेलवे क्षेत्र में आरएलडीए की जमीन पर स्थित फूड्स फैक्ट्री नामक दुकान के संचालक और मालिक राजा साहब भदौरिया ने अपने अधीन अन्य कर्मियों के माध्यम से दुकानों की तय सीमा से बाहर रेलवे क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर किया था.

रेलवे नियमों का उल्लंघन करते हुए चार अस्थायी काउण्टरनुमा दुकानें खोलकर रेल यात्रियों और राहगीरों को खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचते समय आरपीएफ टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने बताया कि आरएलडीए की ओर से मिली शिकायत के आधार पर हमने कार्रवाई की है.

उन्होंने बताया कि यहां गलत तरीके से कमर्शियल काम चल रहा था. इस काम के लिए कहीं से अनुमति नहीं मिली है. इसलिए हमने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की. कुल 23 लोगों को गिरफ्तार कर खान-पान का सामान जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details