झांसी: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन और रेलवे सुरक्षा बल डिटेक्टिव विंग झांसी ने रेलवे स्टेशन के बाहर आरएलडीए की जमीन पर स्थित अवैध रूप से संचालित फूड्स फैक्ट्री नामक दुकान के 23 कर्मचारियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. रेलवे नियमों का उल्लंघन कर दुकान संचालित करने पर यह कार्रवाई की गई है.
झांसी रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पार पूर्वी दिशा वाले रेलवे क्षेत्र में आरएलडीए की जमीन पर स्थित फूड्स फैक्ट्री नामक दुकान के संचालक और मालिक राजा साहब भदौरिया ने अपने अधीन अन्य कर्मियों के माध्यम से दुकानों की तय सीमा से बाहर रेलवे क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर किया था.