झांसी: दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर 17 से 21 जुलाई के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस दौरान वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसलिए रेलवे कम ट्रेनों को चला रहा है. झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है.
झांसी : 17 से 21 जुलाई के बीच बदलेंगे इन ट्रेनों के रूट - झांसी रेलवे
झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में 17 से 21 जुलाई के बीच परिवर्तन किया गया है. दरअसल इस दौरान दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर नॉन इटरलॉकिंग का काम होना है.
झांसी रेलवे स्टेशन.
कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन
- लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस (12171/72) 18 व 19 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
- बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (18237/38) 18 व 19 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
- मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस (12687) 17 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
- कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस (12483) 17 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते.
- अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस (12484) 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली सफदरगंज-ओखला के रास्ते.
- नान्देड़-अमृतसर एक्सप्रेस (12715) 19 व 20 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्शनगर दिल्ली के रास्ते.
- विशाखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस (18507) 18 व 19 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्शनगर के रास्ते.
- अमृतसर-विशाखापट्नम एक्सप्रेस (18508) 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली-सफदरगंज ओखला के रास्ते.
दिल्ली मण्डल के तिलक ब्रिज स्टेशन पर नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन के संचालन में 17 से 21 जुलाई के मध्य बदलाव किया जा रहा है. जिसके तहत इन ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है.
-मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रेलवे