उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूटे दो लाख - Robbery from businessman

झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से लगभग दो लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

व्यापारी से लूटे 2 लाख
व्यापारी से लूटे 2 लाख

By

Published : Jun 9, 2021, 12:24 AM IST

झांसी:जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने शाहजहांपुर चौराहे पर एक व्यापारी से रुपये से भरा थैला लूट लिया और फरार हो गए. थैले में लगभग दो लाख रुपये थे. घटना की सूचना पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और पीड़ित से मामले की जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि धनन्जय नाम का व्यक्ति एक डिटर्जेंट कम्पनी से जुड़ा हुआ है. वह मोंठ क्षेत्र का रहने वाला है. इस क्षेत्र में वह एक प्रतिष्ठित डिटर्जेंट कम्पनी के उत्पादों की सप्लाई का काम करता था. मंगलवार के दिन बाजार बंद होने के कारण वह व्यापारियों से रुपये तगादा करने आया था.

व्यापारी से लूट की घटना की जानकारी पर एसएसपी शिवहरि मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. मोठ थाना पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details