उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश, बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली - चिरगांव मेडिकल कॉलेज

झांसी के चिरगांव मेन रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी में तेल भरवाकर पैसे देने से मना करते हुए लूट की कोशिश की. सेल्समैन के विरोध करने पर सेल्समैन को गोली मार दी और फरार हो गए.

Etv Bharat
झांसी में पेट्रोल पंप पर लूट

By

Published : Aug 5, 2022, 4:47 PM IST

झांसीः जिले के चिरगांव थाना इलाके में बृहस्पतिवार की देर रात एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार बदमाशों ने लूट की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने सेल्समैन को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए चिरगांव मेडिकल कॉलेज ले भर्ती कराया गया है.

चिरगांव मेन रोड पर मिशन कंपाउंड निवासी रमा चतुर्वेदी का बृजेश कुमार प्यारेलाल एचपी नाम से पेट्रोल पंप है. बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े दस बजे दो बाइकों पर सवार होकर पांच युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. उन्होंने अपनी गाड़ियों में तेल भरवाकर पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद वे सेल्समैन से पेट्रोल पंप की नकदी के बारे में जानकारी मांगने लगे. सेल्समैन रविंद्र वर्मा ने जब इसका विरोध किया तो बाइक सवारों ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे गोली रविंद्र की जांघ में लगी. गोली चलने के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद स्टाफ में अफरातफरी मच गई. घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार भाग गए.

ये भी पढ़ें-जिस जेल में बंद है मुख्तार अंसारी वहां अपराधी ही नहीं, जेल अधीक्षक भी जाने से डरते हैं

लेकिन पांच मिनट बार बाइक सवार बदमाश फिर से लौट कर आए और उन्होंने पंप के गार्ड बादाम सिंह के साथ भी मारपीट की. इसके बाद वे तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए मौके से निकल गए. पेट्रोल पंप का स्टाफ घायल रविंद्र को आनन-फानन स्वास्थ्य केंद्र लेकर भागा. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने कहा कि सेल्समैन रविंद्र वर्मा की हालत गंभीर होने पर यहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. देर रात घटना के बारे में जानकारी लगी. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details