झांसीःजिले के पूंछ थाना क्षेत्र में आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 19 लाख की लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लुटेरों ने क्राइम सीरियल के एपिसोड देखने का बाद इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें रवाना की गई हैं.
मामला पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा से कोंच जाने वाले रोड की है. जानकारी के मुताबिक, सिद्धेश्वर नगर आईटीआई झांसी के रहने वाले दीपेंद्र सिंह परमार झांसी में एक व्यापारी के यहां सेल्समैन के तौर पर काम करते हैं. दीपेंद्र सिंह परमार शनिवार देर शाम पैसा लेकर बाइक से वह झांसी की ओर आ रहे थे. सेसा से पहले अपाचे पर सवार तीन युवक उनका पीछा कर रहे थे.
बाइक सवार तीनों युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसने अपनी बाइक को रोक दिया. इसके बाद बाइक सवार लुटेरों ने उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक दिया और पैसों से भरा हुआ 19 लाख का बैग लूट कर वहां से फरार हो गए. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.