उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लुटेरों ने लूटे 19 लाख रुपये, घटना को अंजाम देने से पहले देखा था क्राइम सीरियल - Robbed by throwing chili powder

झांसी जिले में बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यक्ति की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 19 लाख रुपये की लूट की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत की पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
पूंछ थाना क्षेत्र

By

Published : May 28, 2023, 4:04 PM IST

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने दी जानकारी

झांसीःजिले के पूंछ थाना क्षेत्र में आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 19 लाख की लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लुटेरों ने क्राइम सीरियल के एपिसोड देखने का बाद इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें रवाना की गई हैं.

मामला पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा से कोंच जाने वाले रोड की है. जानकारी के मुताबिक, सिद्धेश्वर नगर आईटीआई झांसी के रहने वाले दीपेंद्र सिंह परमार झांसी में एक व्यापारी के यहां सेल्समैन के तौर पर काम करते हैं. दीपेंद्र सिंह परमार शनिवार देर शाम पैसा लेकर बाइक से वह झांसी की ओर आ रहे थे. सेसा से पहले अपाचे पर सवार तीन युवक उनका पीछा कर रहे थे.

बाइक सवार तीनों युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसने अपनी बाइक को रोक दिया. इसके बाद बाइक सवार लुटेरों ने उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक दिया और पैसों से भरा हुआ 19 लाख का बैग लूट कर वहां से फरार हो गए. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.

लूट की सूचना लगते ही जिले की पुलिस और डीआईजी रेंज झांसी जोगेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है. वही, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस का कहना है कि जालौन जनपद के कोंच-सेसा वाले रास्ते से होते हुए एक व्यक्ति जिसका नाम दीपेंद्र सिंह परमार निवासी सिद्धेश्वर नगर आईटीआई झाँसी की ओर जा रहा था.

वह सेसा के पास पहुंचा ही था, तभी बाइक सवार 3 लोगों ने पता पूछने के बहाने उसे रोका और मिर्ची का पाउडर झोंक मोबाइल उर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, तत्काल पुलिस की तीन टीमें गठित कर लुटेरों को पकड़ने के लिए रवाना कर दिया है.

पढ़ेंः मथुरा में पुलिस एनकाउंटर, दो बदमाश पुलिस की गोली से हुए घायल और 9 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details