उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: कोरोना के 362 नये मामले आये सामने, सड़कों को किया जा रहा सैनिटाइज

झांसी जनपद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद नगर निगम शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों को सैनिटाइज करने के काम का में जुट गया है. रविवार को जिले में कोरोना के 362 नये मामले सामने आये हैं.

सड़कों को किया जा रहा सैनिटाइज
सड़कों को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Apr 12, 2021, 7:43 AM IST

झांसी: जनपद में रविवार को कोविड के 362 नये मामले सामने आए. रविवार को जिले में सामने आई कोरोना मरीजों की यह संख्या किसी एक दिन में समाने आए कोविड मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जनपद में वर्तमान में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 1508 है. वहीं, जिले में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम की टीमें रात के समय शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने के काम में जुट गई हैं.

शुक्रवार रात से शहर में लागू है नाइट कर्फ्यू
कोरोना मरीजों के बढ़ती संख्या को देखते हुए झांसी शहर में शुक्रवार की रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. रविवार रात नगर निगम के विशेष वाहनों से चौराहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. शहर के इलाइट चौराहे से सैनिटाइजर छिड़काव की शुरुआत हुई और इसके बाद शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर टीम ने इस खास सैनिटाइजर वाहन से सैनिटाइजेशन का काम किया.

सभी प्रमुख चौराहो पर हो रहा सैनिटाइजर का छिड़काव
नगर निगम कर्मचारी गौरव ने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में सोडीयम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव हो रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए चौराहों और सड़कों पर इसका छिड़काव किया जा रहा है. शहर के सभी प्रमुख चौराहे, सड़क, बाजार और कंटेन्मेंट क्षेत्रों में इसका छिड़काव किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details