उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्मी से चक्कर खाकर गिरे रेलवे कर्मचारी को बस ने रौंदा, बहु लेकर पहुंची अस्पताल तो गार्ड ने तोड़ा हाथ - railway employee died in accident jhansi

झांसी में एक रेलवे कर्मचारी को एक मध्यप्रदेश की एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

accident In Jhansi
accident In Jhansi

By

Published : May 23, 2023, 7:45 AM IST

झांसीःजिले केसदर थाना क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण चक्कर आने से एक बुजुर्ग रेलवे कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. रेलवे कर्मचारी बेहोश होकर सड़क पर गिरा गया, जिसे पीछे से आ रही बस ने रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बस को कब्जे में ले लिया.

परिजन रशीद मंसूरी ने बताया की करीम खां (60 वर्ष) पुत्र मुन्ना खां को एक बस ने रौंद दिया. वह रेलवे में डीआरएम ऑफिस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. रोज की तरह सोमवार को भी वह सुबह ड्यूटी के लिए निकल गए थे. दोपहर में ऑफिस के किसी काम से वह अपनी मोपेड से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे. धूप तेज होने के कारण खुशीपुरा के पास उनको चक्कर आ गया और वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े. इससे पहले कि कोई उनको संभाल पाता कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मध्य प्रदेश की एक बस ने उन्हें कुचल दिया. इससे उनकी मौत हो गई.

रशीद मंसूरी के अनुसार, जिस सड़क पर यह दुर्घटना हुई. वहां सड़क किनारे हमेशा बस खड़ी रहती हैं. इससे आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. उन्होंने बताया उनके करीम खां के तीन बच्चे जावेद खां, आवेद खां, रूबी बेगम हैं. हालांकि, तीनों की शादी हो चुकी है. वहीं, सदर थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

दो घंटे तक दौड़ाती रही पुलिसः परिजनों का ये भी कहना है कि हादसे वाली जगह पर थाना नवाबाद क्षेत्र और थाना सदर बाजार की सीमा होने के चलते उन्हें 2 घंटे तक पुलिस एक से दूसरे थाने तक दौड़ाती रही. उसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ी और सदर बाजार थाना ने मामला दर्ज किया.

बहु का तोड़ा हाथःवहीं,हादसे की सूचना पर बड़े बेटा जावेद और उसकी पत्नी निशा परवीन मौके पर पहुंची और आनन-फानन में करीम खां को मेडिकल लेकर पहुंचा. जहां किसी बात को लेकर जावेद से मेडिकल कॉलेज के गार्ड का विवाद हो गया. गार्ड ने जावेद के सिर पर डंडा मारा. तभी पत्नी निशा ने अपने हाथ आगे कर दिया और डंडा निशा को लग गया और उसका हाथ टूट गया, जिसको लेकर जावेद ने थाने में मंगलवार को तहरीर देने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंःआगरा में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details