झांसी: शुक्रवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इस प्रदर्शनी को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश की झांसी-कानपुर क्षेत्र की इकाई ने आयोजित किया. प्रदर्शनी में लोग बेहद उत्साहित दिखे.
तीन दिनों तक लगाई जाएगी प्रदर्शनी
- यह प्रदर्शनी तीन दिन तक लगाई जाएगी.
- समारोह में राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह पुंढीर भी मौजूद रहे.
- 12 जिलों के 70 कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई.
- प्रदर्शनी का समापन 22 दिसम्बर को होगा.
- झांसी में पहली बार क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.