उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: जानिए वायरल वीडियो का सच, अपने आप चल रही जिम मशीन - जिम मशीन वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीते कुछ दिनों से कांशीराम पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जम्पिंग जिम मशीन अपने आप चल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने मौके पर जाकर पड़ताल की.

झांसी वायरल वीडियो.
झांसी वायरल वीडियो.

By

Published : Jun 13, 2020, 6:05 PM IST

झांसी: पिछले कई दिनों से झांसी के नन्दनपुरा स्थित कांशीराम पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रात के समय पार्क में लगी एक जिम मशीन बिना किसी के छुए अपने आप चलती हुई दिखाई दे रही है. कई लोगों ने इसे चमत्कार तो कई ने भूत की एक्सरसाइज बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो का सच.

ईटीवी भारत ने की पड़ताल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की ईटीवी भारत संवाददाता ने मौके पर जाकर सच्चाई जानी. पड़ताल में सामने आया कि जिम मशीन बॉल बेयरिंग पर काम कर रही है और उसमें ग्रीसिंग ज्यादा है. उसे एक बार चला देने पर वह काफी देर बाद रुकती है.

पुलिस ने वायरल किया जवाबी वीडियो
जब वीडियो काफी वायरल होने लगा तो इसकी पड़ताल करने सीओ सिटी संग्राम सिंह खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसे हिलाया और फिर उसका वीडियो बनवाया. यह बात सामने आई कि सिर्फ एक बार हाथ लगा देने से यह मशीन काफी समय तक हिलती है. पुलिस ने पुराने वीडियो के मैसेज का खंडन करते हुए यह नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया.

पुलिस के वीडियो से भी हुई शरारत
पुलिस ने अफवाहों का खंडन करने के मकसद से जो नया वीडियो जारी किया, उसमें भी कुछ शरारती लोगों ने छेड़छाड़ कर दी. पुलिस अफसर के मशीन को हिलाने वाला दृश्य हटाकर बाकी वीडियो फिर से वायरल किया गया और दावा किया गया कि भूत पुलिस के सामने भी मशीन को चलाकर एक्सरसाइज कर रहा है.

ये भी पढ़ें-झांसी: प्रवासी मजदूरों को रोजगार देना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

पुलिस अफसरों ने दी सफाई
बाद में पुलिस ने खुद मोर्चा संभाला और पूरी कहानी के साथ पुलिस अफसर सामने आए. सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि पार्क में जिम मशीन को भूत द्वारा चलाने की सूचना मिली थी. जांच में सामने आया कि जिम मशीन बॉल बेयरिंग पर काम कर रही है और उसमें ग्रीसिंग ज्यादा है. उसे एक बार चला देने पर वह काफी देर बाद रुकती है.

शरारती तत्व की हो रही खोज
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने इसका बीस सेकंड का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. एक बार इस मशीन को चला दें तो लगभग 35 से 40 सेकंड बाद रुक रही है. लोगों से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और भूत की बात सच नहीं है. जिस व्यक्ति ने इसे फैलाया है, झांसी पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details