उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली किन्नरों से परेशान SSP कार्यालय पहुंचे असली किन्नर - transgender

झांसी में कुछ महिलाएं और युवक किन्नर बनकर वसूली कर रहे हैं. इस संबंध में असली किन्नरों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की. वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी जो समस्याएं हैं, उन पर नियमानुसार विचार किया जाएगा.

शिकायत करने SSP कार्यालय पहुंचे असली किन्नर

By

Published : Mar 7, 2019, 1:17 PM IST

झांसी :किन्नरों के काम में भी अब फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. झांसी में कुछ महिलाएं और युवक किन्नरों के रूप में शादी-विवाह और शुभ अवसरों पर खुद को किन्नर बताकर रुपये और उपहार की वसूली कर रहे हैं. जब असली किन्नर पहुंचते हैं तो लोग बताते हैं कि पहले ही किन्नर पैसे ले जा चुके हैं. परेशान किन्नरों ने थाने में शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. किन्नरों के एक समूह ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर फर्जी किन्नरों पर रोक की कार्रवाई की मांग की है.

शिकायत करने SSP कार्यालय पहुंचे असली किन्नर.

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले किन्नरों का एक समूह बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा और उन्होंने अपनी समस्याएं पुलिस को बताईं. उन लोगों ने बताया कि कुछ लोग नकली किन्नर बनकर लोगों से वसूली कर रहे हैं. शिकायत करने पहुंची किन्नर नूरी ने बताया कि एक औरत है अपने लड़के, दामाद और बदमाशों को लेकर वसूली के लिए इलाका मांग रही है.

नूरी ने बताया कि दो बजे रात में वो लोग शादियों से वसूली करके चले जाते हैं. एक महिला और दो लड़के किन्नर बनकर वसूली के काम में लगे हैं. किन्नरों ने कहा कि वो लोग इन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं और कहते हैं कि जैसे गुरु को मार दिया था, वैसे ही तुम्हे भी मार देंगे. वहीं एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि किन्नरों ने समस्या बताई है. उनकी जो समस्याएं हैं, उन पर नियमानुसार विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details