उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़े झांसी-बढ़े झांसी का दिया संदेश - राष्ट्रीय युवा दिवस

यूपी के झांसी स्थित बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में पढ़े झांसी-बढे़ झांसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विभागों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी.
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी.

By

Published : Jan 12, 2021, 7:08 PM IST

झांसीः बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर मंगलवार को पढ़े झांसी-बढे़ झांसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ सभी विभागों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी.
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ हाथों में किताबें थामकर पढ़े झांसी-बढ़े झांसी का संदेश दिया. विश्वविद्यालय के अलावा अन्य सम्बद्ध महाविद्यालयों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस दौरान विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे. राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉक्टर मुन्ना तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से आच्छादित सभी महाविद्यालयों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए.इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय, एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यतीन्द्र मिश्र, डॉ. प्रशांत मिश्र, डॉ. अनुपम व्यास, डॉ. शुभांगी निगम, डॉ. शिल्पा मिश्रा, डॉ. बी एस मस्तैन्य, डॉ. बृजेश कुमार लोधी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details