उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के दतावली मतदान केंद्र पर 21 अप्रैल को फिर से वोटिंग - झांसी पंचायत चुनाव

झांसी में 15 अप्रैल को दतावली मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप में हुई हिंसा और उपद्रव के बाद यहां हुए मतदान को निरस्त कर दिया गया है, अब इस पोलिंग बूथ पर 21 अप्रैल को फिर से मतदान कराया जायेगा.

21 को होगा मतदान
21 को होगा मतदान

By

Published : Apr 18, 2021, 11:19 AM IST

झांसी: जनपद में 15 अप्रैल को दतावली मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप के बाद हुई हिंसा और उपद्रव के कारण निरस्त किए गये मतदान को अब 21 अप्रैल को कराया जायेगा. यहां 15 अप्रैल को मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर उपद्रव हुआ था. लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट और पथराव किया था. स्थानीय लोगों और प्रत्याशियों ने प्रशासन पर मतदान में धांधली का आरोप लगाया था. प्रशासन का आरोप था कि कुछ प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने उपद्रव किया और मतपत्र लूटकर ले गए.

यह भी पढ़ें:मतदान के दौरान बूथ अधिकारी महिला की मौत

फिर होगा मतदान

हिंसा और उपद्रव को देखते हुए प्रेक्षक ने यहां दोबारा मतदान की सिफारिश की थी. अब यहां 21 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दतावली मतदान केंद्र के दो बूथों पर 21 अप्रैल को फिर से मतदान कराया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस सम्बंध में जिला प्रशासन को पत्र भेजा है.

मामले की होगी जांच

दूसरी ओर दतावली में हुए विवाद के बाद लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले में प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर शुक्रवार को भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने थाने में धरना शुरू किया था. विधायक का आरोप था कि एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में प्रशासन व पुलिस ने काम किया और अन्य सभी प्रत्याशियों के पतियों को गिरफ्तार कर लिया. उच्च अधिकारियों ने विधायक के आरोपों पर जांच और कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details