झांसी: उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में ननों से कथित दुर्व्यवहार के मामले में जेल भेजे गए राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अडजरिया के समर्थन में सोमवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने मंडलायुक्त को संबोधित एक ज्ञापन अपर आयुक्त को सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि इस मामले में अंचल अडजरिया पर दर्ज मुकदमे को खत्म किया जाए.
ब्राह्मण महासंघ ने ज्ञापन में कहा है कि 19 मार्च से लगातार चले आ रहा नन प्रकरण में हिंदूवादी नेता अंचल अडजरिया को गलत तरीके से फंसाया गया है. घटना के दिन सूचना प्राप्त होने पर अंचल अडजरिया स्टेशन पहुंचे थे, जहां आरपीएफ और जीआरपी द्वारा दो नन एवं दो महिला प्रशिक्षुओं को धर्मांतरण के शक के आधार पर ट्रेन से उतारा गया था. परंतु मामला गलत पाए जाने पर सभी को ससम्मान उनके गंतव्य के लिए भेज दिया गया था.