उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में रस बहार चौराहे का नाम बदलकर हुआ श्री गुरु नानक देव जी चौक, सपा ने कसा तंज - झांसी के रस बहार चौराहे का नाम बदला

उत्तर प्रदेश के झांसी में नगर निगम ने अब रस बहार चौराहे का नाम बदलकर श्री गुरु नानक देव जी चौक कर दिया है. इसका सौंदर्यीकरण होने के बाद चौक पर कार्यक्रम किया गया.

झांसी के रस बहार चौराहे का नाम बदला
झांसी के रस बहार चौराहे का नाम बदला

By

Published : Nov 28, 2021, 9:31 PM IST

झांसी: जिले में तिराहा चौराहा, मोहल्ले और मार्गों के नाम बदले जा रहे हैं. नगर निगम ने अब रस बहार चौराहे का नाम बदलकर श्री गुरु नानक देव जी चौक कर दिया है. इसके सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी श्री गुरु नानक दरबार गुरु सिंह सभा झोकन बाग ने ली थी. सौंदर्यीकरण होने पर रविवार को इस चौक पर कार्यक्रम किया गया, जिसमें मेयर राम तीर्थ सिंघल, सदर विधायक रवि शर्मा और अन्य लोगों ने शिरकत कर चौक का लोकार्पंण किया.

सिख समाज ने किया सौंदर्यीकरण

मेयर ने कहा कि सिख समुदाय के लोगों ने नगर निगम को प्रस्ताव दिया था, जिसको स्वीकार करके रस बहार चौराहे का नाम बदलकर श्री गुरु नानक देव जी चौक कर दिया गया. इसमें शर्त थी कि चौक का सुंदरीकरण में जो भी खर्च आएगा वह सिख समुदाय ही करेगा. समुदाय के लोगों ने सुंदरीकरण कर चौक तैयार किया, जिसका लोकार्पंण किया गया. विधायक रवि शर्मा ने कहा कि झांसी में सभी जाति वर्ग के लोगों को स्थान देकर सर्वधर्म सद्भाव की एक मिसाल कायम की है. निश्चित रूप से चौक सिख समुदाय के लोगों के लिए यह गौरव का विषय है. इस चौक से पूरे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा. करीब 1 घंटे चले कार्यक्रम में सिख समुदाय की महिलाओं और लोगों ने भाग लिया.

झांसी के रस बहार चौराहे का नाम बदला

इससे पहले बदले ये नाम

इसी महीने झांसी होटल चौराहे का नाम बदलकर श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा किया गया था. 10 नवंबर को समाज के लोगों ने कार्यक्रम किया था. इसके अलावा इलाइट से गोविंद चौराहे का नाम भी नगर निगम ने श्री गुरु नानक देव मार्ग कर दिया था, साथ ही ढिमरयाना मोहल्ले का नाम बदलकर निषाद नगर और कछियाना मोहल्ले का नाम बदलकर ज्योतिबा फूले नगर कर दिया था. इससे पहले प्रकाश होटल चौराहे का नाम बदलकर मां कर्मा देवी तिराहा भी किया गया था.

झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की है योजना

समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक देश में, राज्य में और शहर में कोई विकास नहीं किया है, इसलिए इनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. ये सिर्फ यह मार्गों के, लोगों के और शहरों के नाम बदलने का ही काम कर रहे हैं. अगर आपको कुछ करना ही है तो लोगों को रोजगार दो, महंगाई कम करो. समाजवादी पार्टी के नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि हमारे जो पुराने लोग थे जिन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं शहीद हुए हैं, उनके नाम पर नाम रखा गया है. ऐसा करके भारतीय जनता पार्टी इन सबका अपमान कर रही है. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की भी योजना चल रही है, जिसका नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई करने का प्रस्ताव था, जिसको अभी रेलवे द्वारा प्रतीक्षा में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details