झांसी:किले में साल 2008 से लाइट एंड साउंड शो संचालित होता था. इसमें सुष्मिता सेन और ओमपुरी की आवाज में रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर्यटकों को सुनने को मिलती थी. तकनीकी खराबी के चलते यह शो बंद हो गया था. अफसरों का दावा है कि ऐतिहासिक झांसी किले में बंद हुए इस शो को जल्द शुरू किया जाएगा.
लोगों को फिर सुनने को मिलेगी रानी की कहानी
- किले में लाइट एंड साउंड शो का संचालन झांसी विकास प्राधिकरण करता था.
- लगभग 6 महीने पूर्व से कोशिश की गई थी कि इसे बेहतर तरीके से चलाया जाए.
- इसके लिए एक समिति बनाई गई थी और झांसी विकास प्राधिकरण के सचिव खुद दिल्ली गए थे.
- झांसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की निदेशक से मुलाकात की थी.
- उस समय कहा गया था कि किसी नए प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं दी जा सकती है.