झांसीःजल सप्ताह के तहत झांसी के केशवपुर गांव में शुक्रवार को स्कूली बच्चों की रैली निकाली गई. इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. विश्व जल दिवस से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं, ग्रामीणों को जल संरक्षण के तरीकों और जल संकट के खतरों के बारे में जानकारी दी गई. परमार्थ संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जल सहेलियों ने भी हिस्सा लिया.
पानी के महत्व बताया गया
जागरूकता चौपाल से पूर्व पानी पंचायत और जल सहेली ने रैली निकालकर ग्रामीणों को पानी के महत्व का संदेश दिया. प्राथमिक विद्यालय केशवपुर की प्रधानाचार्या वंदना अवस्थी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर 'पानी की जंग में हम सब संग में' जागरूकता सप्ताह संगोष्ठी में कहा कि बढ़ते पानी के संकट को रोकने के लिए जल संरक्षण के कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को प्रयास करने होंगे, अन्यथा आने वाली पीढ़ियां पानी के लिए तरस जाएंगी.