उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rakshabandhan पर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने पेश की अनोखी मिसाल, सैकड़ों बहनों के बने भाई - Rakshabandhan 2022

झांसी में रक्षाबंधन के मौके पर शहर कोतवाल की खूब चर्चा रही. कोतवाल तुलसीराम पांडेय को राखी बांधने के लिए सैकड़ों की संख्यां में बच्चियां पहुंचीं.

Etv Bharat
कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने सैकड़ों बच्चियों से बंधवाई राखी

By

Published : Aug 12, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:13 PM IST

झांसीः जिले में रक्षाबंधन के मौके पर शहर के कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. कोतवाल तुलसीराम ने सैकड़ों ऐसी बहनों से राखी बंधवाई जिनके भाई नहीं हैं. उन्होंने इनसे राखी बंधवा कर इनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया और समाज में पुलिस विभाग की एक अलग छवि का संदेश दिया.

शहर कोतवाली में शुक्रवार को अचानक सैकड़ों बच्चियों पहुंच गई. लोग कुछ समझते कि कोतवाल तुलसीराम पांडेय अपने कक्ष से बाहर निकलकर प्रांगण में पहुंचे और अपने हाथ की कलाई को आगे कर बच्चियों से राखी बंधवानी शुरू की. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों के मुंह से प्रशंसा के शब्द फूट पड़े. शहर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने सभी को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सवः अयोध्या के 5000 मंदिरों में राम नाम जप के साथ गूंजेंगे आजादी के तराने

शहर कोतवाल को राखी बांधने वालों में स्कूली बच्चियों के अलावा एनसीसी की छात्राएं तथा अन्य वर्ग की बच्चियां भी शामिल रहीं. खास बात यह रही कि अलीगोल वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अखलाक मकरानी भी दर्जनों अल्पसंख्यक बंधुओं के साथ कोतवाली में रक्षाबंधन उत्सव में हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details