झांसीः जिले में रक्षाबंधन के मौके पर शहर के कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. कोतवाल तुलसीराम ने सैकड़ों ऐसी बहनों से राखी बंधवाई जिनके भाई नहीं हैं. उन्होंने इनसे राखी बंधवा कर इनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया और समाज में पुलिस विभाग की एक अलग छवि का संदेश दिया.
शहर कोतवाली में शुक्रवार को अचानक सैकड़ों बच्चियों पहुंच गई. लोग कुछ समझते कि कोतवाल तुलसीराम पांडेय अपने कक्ष से बाहर निकलकर प्रांगण में पहुंचे और अपने हाथ की कलाई को आगे कर बच्चियों से राखी बंधवानी शुरू की. इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों के मुंह से प्रशंसा के शब्द फूट पड़े. शहर कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने सभी को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ हैं.