उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बालू व्यापारी के एनकाउंटर पर सांसद ने उठाए सवाल - झांसी समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी में बीती रात मोंठ थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाले बालू व्यापारी के एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं. राज्य सभा सांसद ने कहा कि यह एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या है. आज सुबह पुलिस ने बालू व्यापारी का एनकाउंटर कर दिया था.

राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव

By

Published : Oct 6, 2019, 4:29 PM IST

झांसी: बीती रात मोठ थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाले बालू विक्रेता की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई, जिस पर अब सियासत गर्म हो गई है. राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने बयान दिया है कि पुलिस ने एनकाउंटर नहीं बल्कि युवक की हत्या की है. साथ ही उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की है.

बालू व्यापारी के एनकांउटर पर सवाल उठाते राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव.

एनकांउटर के बाद गरमाई सियासत -

  • थाना प्रभारी धर्मेन्द्र चौहान अपनी गाड़ी से छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे.
  • आरोप है कि बाइक सवार दो बालू व्यापारियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और तमंचे से फायर भी किया.
  • घटना के बारह घंटे के अंदर ही पुलिस ने बालू व्यापारी का एनकाउंटर कर दिया है.
  • इस एनकाउंटर के बाद अब सवाल उठने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें -झांसी: 12 घंटे के भीतर ढेर हुआ पुलिस पर हमले का आरोपी, इंस्पेक्टर पर चलाई थी गोली

राज्यसभा सांसद ने कहा
राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यह एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या है. जब पुष्पेंद्र यादव का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था तो उस पर गोली क्यों चलाई गई. इस घटना के बाद पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस ने घटना को घुमा-फिरा कर बताया है, मामला कुछ और है. यह कहानी लेन-देन की है क्योंकि पुलिस अवैध खनन कराती है. इस घटना की सीबीआई या न्यायधीश से जांच की मांग करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details