झांसी: राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने सीपरी बाजार थाना स्थित अपने स्थानीय निवास से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को मैंने पत्र लिखा था, लेकिन वह भी पुलिस की भाषा बोलकर न्याय नहीं दे रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट में उठाएंगे मामला
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद डाॅ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. जहां देखों वहां संगीन अपराध हो रहे हैं. जनता भयभीत है, झांसी पुलिस ने एनकाउंटर की आड़ में पुष्पेन्द्र यादव की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की जा रही है. इसके बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
पढे़ं-केमिकल के सहारे बाघों को निशाना बना रहे शिकारी, RVRI की रिपोर्ट में हुआ खुलासा