झांसी में बोले राजनाथ, यूपी में दिखा अभूतपूर्व नजारा
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने झांसी के मऊरानीपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को एक साथ एक मंच पर देखना अद्भूत था.
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
झांसी : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को झांसी के मऊरानीपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने एक ही मंच पर मायावती, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के पहुंचने पर भी व्यंग्य किया और कहा कि यह अवसरवादी गठबंधन है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस सहित सपा, बसपा ने कहना शुरू कर दिया है कि ईवीएम में गड़बड़ी है. इनका कहना है कि पहले ईवीएम ठीक थी. पहले चरण के मतदान के बाद ईवीएम खराब हो गई है. भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. राजनाथ ने कहा कि यह अभूतपूर्व दृश्य था कि मैंने तीन भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों को एक साथ देखा. मैं यह दृश्य जीवन भर नहीं भूल सकता. अकेले चुनाव लड़ने पर यह सभी मोदी की आंधी में तिनके की तरह उड़ जाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्रियों पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. सपा-बसपा की जब भी सरकार बनती है तो इन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं. ये लोग बड़े उद्देश्य के लिए एक नहीं हुए हैं, बल्कि मोदी को रोकने के लिए एक हुए हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हताश हो चुकी है. उसने घोषणा पत्र में कहा कि राष्ट्रद्रोह का कानून खत्म कर देंगे. राहुल गांधी न्याय की बात करते हैं. किसी भी सूरत में 72 हजार रुपये दे पाना सम्भव नहीं है. वो जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.