झांसीःबुंदेलखंड विकास बोर्ड (Bundelkhand Development Board) के उपाध्यक्ष और फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला बुधवार (Film Actor Raja Bundela)को झांसी जनपद के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. पृथक बुंदेलखंड राज्य (Bundelkhand State) को लेकर चल रही चर्चाओं और प्रयागराज को इससे जोड़े जाने के कयासों को उन्होंने निराधार बताया. राजा बुंदेला ने कहा कि ऐसी किसी कोशिश का वे विरोध करेंगे. इस मसले पर उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र भी लिखा है.
राजा बुंदेला ने कहा कि अलग बुंदेलखंड राज्य बाने की चर्चाएं मीडिया की या किसी के अपने मन की उपज है. सरकार के स्तर पर ऐसी कोई भी बात या चर्चा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने दमोह से दतिया होते हुए चित्रकूट वाले बुन्देलखंड की बात की है और वही लेंगे. किसी भी तरह से हम प्रयागराज को राजधानी नहीं बनने देंगे. प्रतापगढ़, कौशाम्बी, कानपुर देहात से हमें क्या लेना देना है. हमारा बुन्देलखंड है टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दतिया दमोह, सागर और इधर के सात जिले. आठवां जिला हो सकता है क्योंकि फतेहपुर हमारे नजदीक है.