झांसी: रेलवे अधिकतर रविवार को मेगा ब्लॉक लेता है. इस रविवार को भी मेगा ब्लाक लिया जा रहा है.18 को झांसी-बीना खंड पर 3 घंटे और धौलपुर झाँसी खंड पर 4 घंटे के मेगा ब्लाक की वजह से कई गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है.
प्रतिदिन चलने वाली गाड़ियों को रद्द किया-
- गाडी संख्या 51812 झांसी-बीना पैसेंजर, 51811 बीना-झांसी, 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर, 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर 18 को रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 51818 झांसी-खजुराहो एक्सप्रेस 18 को झांसी-ललितपुर के मध्य रद्द रहेगी.
- गाडी संख्या 51817 खजुराहो-झांसी एक्सप्रेस 18 को ललितपुर-झांसी के मध्य रद्द रहेगी.