झांसी : चित्रकूट धाम में चैत्र अमावस्या मेले का आयोजन किया जा रहा है. काफी दूर-दराज से लोग इस मेले में आते हैं. इसे देखते हुए रेलवे ने झांसी मंडल से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. झांसी से चित्रकूट धाम और कर्वी से झांसी के बीच 3 से 5 मई तक मेला विशेष गाड़ियां चलाईं जाएंगी.
- झांसी और चित्रकूट के बीच चलेगी पहली गाड़ी.
- यह गाड़ी शाम 7 बजे झांसी से प्रस्थान करेगी और रात पौने दो बजे पहुंचेगी चित्रकूट.
- ओरछा, महोबा, चरखारी और शिवरामपुर हैं रूट में शामिल.
- वापसी में यह गाड़ी 3:25 बजे चित्रकूट से चलकर 10:50 पर पहुंचेगी झांसी.
कानपुर-चित्रकूट धाम रूट
- इस रूट पर तीन दिन चलेगी मेला स्पेशल गाड़ी.
- दोपहर 2:40 बजे कानपुर से करेगी प्रस्थान.
- रात 8:55 बजे पहुंचेगी चित्रकूट धाम.