उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : चैत्र अमावस्या मेले पर रेलवे ने चलाईं स्पेशल गाड़ियां, देखें समय सारणी - यूपी

चित्रकूट धाम में सालाना चैत्र अमावस्या मेले को लेकर रेलवे प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. हर साल इस मेले में भारी भीड़ उमड़ती है. आसपास के जिलों से लोग मेले में शिरकत करने आते हैं. इस लिहाज से ट्रेन में काफी भीड़ रहती है. झांसी रेलवे मंडल ने इसे देखते हुए विशेष गाड़ियां चलाईं हैं.

जानकारी देते रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी

By

Published : May 3, 2019, 7:33 PM IST

झांसी : चित्रकूट धाम में चैत्र अमावस्या मेले का आयोजन किया जा रहा है. काफी दूर-दराज से लोग इस मेले में आते हैं. इसे देखते हुए रेलवे ने झांसी मंडल से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. झांसी से चित्रकूट धाम और कर्वी से झांसी के बीच 3 से 5 मई तक मेला विशेष गाड़ियां चलाईं जाएंगी.

चित्रकूट धाम के लिए मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन.
झांसी-चित्रकूट धाम रूट
  • झांसी और चित्रकूट के बीच चलेगी पहली गाड़ी.
  • यह गाड़ी शाम 7 बजे झांसी से प्रस्थान करेगी और रात पौने दो बजे पहुंचेगी चित्रकूट.
  • ओरछा, महोबा, चरखारी और शिवरामपुर हैं रूट में शामिल.
  • वापसी में यह गाड़ी 3:25 बजे चित्रकूट से चलकर 10:50 पर पहुंचेगी झांसी.


कानपुर-चित्रकूट धाम रूट

  • इस रूट पर तीन दिन चलेगी मेला स्पेशल गाड़ी.
  • दोपहर 2:40 बजे कानपुर से करेगी प्रस्थान.
  • रात 8:55 बजे पहुंचेगी चित्रकूट धाम.

3 मई से 5 मई तक गाड़ी संख्या 51807/51808 झांसी-बांदा पैसेंजर को विशेष रूप से चित्रकूट धाम मेला के लिए चलाया जाएगा. इसके अलावा चित्रकूट जाने वाली गाड़ी संख्या 11107/11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस को बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराडा और रानीपुर रोड स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है. साथ ही वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस को सिंहपुर-डूमरा स्टेशन पर रोका जाएगा. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह स्पेशल गाड़ियां चलाई गईं हैं.

- मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, रेलवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details