उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी से बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई गई - special train for mumbai

रेलवे ने झांसी से बांद्रा टर्मिनस और कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक दो जोड़ी विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की अवधि को बढ़ाने का फैला लिया है. रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

झांसी
झांसी

By

Published : Jul 4, 2021, 6:55 PM IST

झांसी: रेलवे ने झांसी से बांद्रा टर्मिनस और कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक संचालित हो रही दो जोड़ी विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. दोनों ट्रेनें साप्ताहिक हैं जो दोनों दिशाओं से सप्ताह में एक बार संचालित होती हैं. रेलवे अफसरों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

रेलगाड़ी संख्या 02199 झांसी-बांद्रा टर्मिनस हर गुरुवार को झाँसी से संचालित होती है और इसके संचालन की अवधि 29 जुलाई से बढ़ाकर 25 नवम्बर तक कर दी गई है. इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-झांसी हर शनिवार को बांद्रा से संचालित होती है और इसके संचालन की अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 27 नवंबर तक कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या, टिकट मिलने में होगी आसानी, सफर होगा आसान

रेलगाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन हर शुक्रवार को कानपुर से संचालित होती है और इसके संचालन की अवधि 30 जुलाई से बढ़ाकर 26 नवम्बर कर दी गई है. इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर शनिवार को संचालित होती है और इसके संचालन की अवधि 31 जुलाई से बढ़ाकर 27 नवम्बर कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details