उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 12, 2022, 12:15 PM IST

ETV Bharat / state

सरकारी दफ्तर में सजी थी महफिल और छलक रहे थे जाम, तभी पहुंच गए अधिकारी...जानिए फिर क्या हुआ

झांसी में रेल कारखाने से सटे दफ्तर में ड्यूटी के दौरान तीन कर्मचारी शराब पीते पकड़े गए. रेलवे अधिकारी को मौके पर टेबल सजी मिली. इसे गंभीरता से लेते हुए तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

etv bharat
झांसी रेल कारखाने में शराब पीते पकड़े गए रेलकर्मी

झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल कारखाने के दफ्तर में ड्यूटी के दौरान तीन रेलकर्मियों के जाम छलकाने का मामला सामने आया है. दफ्तर में शराब पिए जाने की सूचना पर अधिकारी ने छापा मारा तो मौके पर टेबल सजी मिली और तीन कर्मचारी शराब पीते पकड़े गए. इसे गंभीरता से लेते हुए रेलवे अधिकारी ने तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

मामला उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल कारखाने का बताया जा रहा है. रेल कारखाना स्थित मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय से सटे दफ्तर में बीते मंगलवार की दोपहर कुछ कर्मचारियों के शराब के जाम छलकाने की खबर मुख्य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या को मिली.

आरडी मौर्या ने तत्काल दफ्तर में छापा मारा तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. इस दौरान उन्होंने देखा कि कर्मचारी बाकायदा टेबल सजाकर सिर्फ जाम ही नहीं चल रहे थे, बल्कि गीत-संगीत की महफिल का लुत्फ उठा रहे थे.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर का अंतर्राष्ट्रीय एथलीट तीन माह से अमेरिकी जेल में बंद, पिता लगा रहा मदद की गुहार

अचानक सामने साहब को देखते ही कर्मचारियों का सारा नशा उतर गया. मुख्य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या ने कर्मचारियों को मौके पर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने तीनों को निलंबित कर दिया. तीनों कर्मचारी लिपिकीय संवर्ग के बताए जा रहे हैं.

इस मामले के बाद मुख्य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या ने निर्देश जारी कर सभी शॉप इंचार्ज व कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो संबंधित कर्मचारी के साथ ही शॉप इंचार्ज या कार्यालय प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details