उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी रेलवे स्टेशन के पास टूटा रेलवे ट्रैक, पटरी से उतरी मालगाड़ी

झांसी रेलवे स्टेशन
झांसी रेलवे स्टेशन

By

Published : Nov 8, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 12:59 PM IST

09:33 November 08

झांसी रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक टूटने से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई.

घटना की जानकारी देते झांसी डीआरएम आशुतोष

झांसी:झांसी रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक टूटने से एक मालगाड़ी पटरी से उतर (Goods train derailed in Jhansi) गई. झांसी यार्ड में सुबह करीब 5.42 बजे मालगाड़ी के डिरेलमेंट होने के कारण ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया. मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने के लिए टीमें लगी हुई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए. कुछ ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल प्रभावित है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक मौके पर मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में मंगलवार सुबह वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. इससे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मुस्तरा और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी दिशाओं में अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. रेलवे ने तत्काल दुर्घटना राहत गाड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना किया और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रिस्टोरेशन के लिए पहुंच गए.

मालगाड़ी के आगे के हिस्से को मुस्तरा की दिशा में खींच कर घटनास्थल से हटाया गया और पीछे के हिस्से को खींच कर हंप लाइन में पहुंचाया गया. अप लाइन यानी लखनऊ रूट पर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर लखनऊ इंटरसिटी को रवाना किया गया. वहीं, कुछ देर बाद ही डाउन लाइन यानी झांसी रूट भी बहाल हो गया है. घटना के कारण मंगलवार को यात्रा प्रारंभ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा को निरस्त कर दिया गया है. झांसी डीआरएम आशुतोष ने बताया कि झांसी-कानपुर तथा आगरा-झांसी-बीना मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है. बीना-झांसी डाउन लाइन पर भी विशेष प्रावधान से यातायात चलाने की व्यवस्था की गई है.

  1. गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
  2. गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
  3. गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा
  4. गाड़ी सं 18237 कोरबा – अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा
  5. गाड़ी सं 12707 तिरुपति – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा
  6. गाड़ी सं 18477 पुरी– योगनगरी ऋषिकेश का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा

इस घटना के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है.

हेल्पलाइन नंबर

  • VGLB:- 1072 (0510 -2440787)
  • GWL:-1072 (0751-2432797) ,1072 (0751-2432849)
  • LAR: -7897997404
  • OR :- 1072-I (05162-252206)
  • BNDA :- 1072 (05192-227543),1072 (05192-227634)

ये भी पढ़ें- हर हर शंभू गाना गाने वाली फरमानी नाज का भाई डकैती के आरोप में गिरफ्तार, पिता और जीजा की तलाश

Last Updated : Nov 8, 2022, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details