झांसी: सर्दी के मौसम में झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर पार्सल घर के पास कुछ लोगों ने रेलवे के गजट जला दिए. इसी आग में लोगों ने अपने हाथ सेंके. आग में जले हुए गजट मध्य रेलवे के बताये जा रहे हैं.
झांसी: सर्दी से बचने के लिए अलाव के साथ जला दिया रेलवे का गजट - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के झांसी में सर्दी से बचने के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोगों ने रेलवे के गजट जला दिए. रेलवे ने दावा किया कि जिन लोगों ने कागज जलाये हैं वे रेलवे में कार्यरत नहीं है. इस पूरे मामले की रिपोर्ट सुपरवाइजर से तलब की गई है.
मंडल रेलवे के अफसरों ने दावा किया है कि जो कागज जलाये गए हैं, उनका झांसी मंडल से कोई लेना-देना नहीं है. रेलवे ने दावा किया कि जिन लोगों ने कागज जलाये हैं वे रेलवे में कार्यरत नहीं है. इस पूरे मामले की रिपोर्ट सुपरवाइजर से तलब की गई है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह छपे हुए गजट यहां किस तरह पहुंचे.
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पार्सल ऑफिस के बाहर कुछ लोग आग ताप रहे थे, उनमें से कोई भी रेलवे का कर्मचारी नहीं था. हमारे सुपरवाइजर ने बताया कि वे बाहरी लेबर थे. जलाए गए कागजों में कुछ ऐसे कागज थे जो रेलवे के दस्तावेज जैसे लग रहे थे. वह हमारे मंडल से सम्बंधित नहीं हैं. वह मध्य रेलवे का गजट है.