झांसी में राई नृत्य की प्रतियोगिता, यूपी दिवस के लिए टीम का हुआ चयन - झांसी में राई लोकनृत्य प्रतियोगिता
झांसी में मंडल स्तरीय राई लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय संग्रहालय परिसर हुआ. राई लोक नृत्य दलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को उत्तर प्रदेश दिवस 2021 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मिलेगा.
झांसी:उत्तर प्रदेश दिवस सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत मंडल स्तरीय राई लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को झांसी के राजकीय संग्रहालय परिसर हुआ. इस मौके पर बुंदेलखंडी राई के दल नीलम चौहान, बेबी इमरान, मोहिनी, राधा प्रजापति व जेके शर्मा समूह ने अपने कलाकारों के साथ प्रस्तुति दी.
निर्णायक मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन, विषयवस्तु, वेशभूषा तथा वाद्ययंत्र और प्रस्तुति के आधार पर करते हुए राई लोकनृत्य में विरधा ललितपुर की मोहिनी ग्रुप को प्रथम, झांसी की नीलम चौहान को द्वितीय, झांसी की राधा प्रजापति को तृतीय, बेबी इमरान को चतुर्थ और जेके शर्मा समूह को पांचवा स्थान दिया.
इस मौके पर अपर आयुक्त न्यायिक पूनम निगम ने कहा कि प्रसिद्ध राई लोक नृत्य दलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को उत्तर प्रदेश दिवस 2021 कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मिलेगा. आयोजन समिति के सदस्य सचिव व जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दलों को उत्तर प्रदेश दिवस दिनांक 24 से 26 जनवरी 2021 की अवधि में नोएडा एवं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के अवसर देने के साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा.