उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी के शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी ने कहा, विकास दुबे की नेताओं से है मिलीभगत - विकास दुबे

उत्तर प्रदेश कानपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में झांसी के एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे. उनके परिजनों ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस तरह विकास मध्य प्रदेश में पकड़ा गया, उससे यह लगता है कि नेता विकास दुबे से मिले हुए हैं.

दिवंगत सिपाही सुल्तान सिंह
दिवंगत सिपाही सुल्तान सिंह

By

Published : Jul 9, 2020, 11:09 PM IST

झांसी: कानपुर मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिजनों ने मुख्य आरोपी विकास दुबे की मध्य प्रदेश के उज्जैन से हुई गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं. झांसी के भोजला गांव के दिवंगत सिपाही सुल्तान सिंह की पत्नी ने इस घटना के बाद विकास को राजनीतिक संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया तो वहीं पिता ने इस घटना को पुलिस की नाकामी बताया.

विकास की गिरफ्तारी पर शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी ने उठाए सवाल
झांसी के शहीद पुलिसकर्मी की पत्नी

'विकास से मिले हुए हैं नेता'
शहीद की पत्नी उर्मिला ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मंत्री जब उनके घर आए थे तो उन्होंने एनकाउंटर की मांग की थी, जिस पर मंत्री ने कहा था कि जल्द कार्रवाई होगी. शहीद की पत्नी ने कहा कि जिस तरह विकास मध्य प्रदेश में पकड़ा गया, उससे यह लगता है कि ये नेता विकास से मिले हुए हैं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने हाई अलर्ट में विकास दुबे उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश कैसे पहुंच गया. शहीद की पत्नी ने कहा कि उससे कौन-कौन लोग मिले हैं, इस बात का पता लगाना चाहिए और उसका एनकाउंटर होना चाहिए.

झांसी के शहीद पुलिसकर्मी के पिता

'विकास को मार देना चाहिए'
शहीद सुल्तान सिंह के पिता हर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से विकास गिरफ्तार किया गया है, उससे उनके बेटे को न्याय नहीं मिला है, उन्होंने कहा कि विकास को मार देना चाहिए. शहीद के पिता ने कहा कि पुलिस की गलती से विकास दुबे मध्य प्रदेश जा पहुंचा. हर प्रसाद ने अपनी बहू द्वारा विकास पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि सब कुछ नेता लोग ही करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details