उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - समथर थाना क्षेत्र का मामला

झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में बाइक टकराने को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गई. धीरे-धीरे यह विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. थाने में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है.

etv bharat
मामले की जानकारी देते सीओ मोठ अभिषेक राहुल.

By

Published : Mar 1, 2020, 4:42 PM IST

झांसी: जिले के समथर थाना क्षेत्र से एक मारपीट का मामला सामने आया है. मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल मामला थाने में दर्ज हो चुका है.

मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे.

जानकारी के मुताबिक देर रात बाइक टकराने से आपस में गाली-गलौज शुरू हुई. देखते ही देखते मामला बड़े विवाद में बदल गया और आपस में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. जहां झगड़ा हो रहा था वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीओ मोठ अभिषेक राहुल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र: खदान से तीन और शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई पांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details