झांसी: जिले के समथर थाना क्षेत्र से एक मारपीट का मामला सामने आया है. मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल मामला थाने में दर्ज हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक देर रात बाइक टकराने से आपस में गाली-गलौज शुरू हुई. देखते ही देखते मामला बड़े विवाद में बदल गया और आपस में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. जहां झगड़ा हो रहा था वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.