उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: सदमे से दादी की मौत, भाई बोले- खत्म हो जाएगा पूरा परिवार

By

Published : Oct 13, 2019, 1:29 PM IST

उतर प्रदेश के झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला पुलिस के लिए आफत बना हुआ है. रविवार को पुष्पेंद्र यादव की दादी की सदमे की वजह से मौत हो गई. फिलहाल उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं दादी की मौत पर पुष्पेंद्र के भाई रविंद्र ने कहा कि पता नहीं अभी कितने लोग मेरे परिवार से मरेंगे.

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर.

झांसी:पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला पुलिस के लिए आफत बना हुआ है. वहीं रविवार सुबह पुष्पेंद्र यादव की दादी की सदमे की वजह से मौत हो गई. दादी की मौत पर पुष्पेंद्र के सैनिक भाई ने कहा कि पता नहीं कितने लोग मेरे परिवार से मरेंगे. पूरा का पूरा परिवार खत्म हो जाएगा. फिलहाल ग्रामीणों और परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है.

जानकारी देते पुष्पेंद्र के बड़े भाई रविंद्र.

झांसी पुलिस ने बीती 6 तारीख को पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर किया था, जिसको परिवार वाले और गांव वाले हत्या बता रहे हैं. जहां एक ओर पुष्पेंद्र यादव की पत्नी सहित पूरा परिवार दुखी था, वहीं रविवार सुबह उनकी दादी ठकुरानी ने दम तोड़ दिया. दादी की मौत की वजह परिजन सदमा बता रहे हैं. दादा प्रताप सिंह का आठ साल पहले स्वर्गवास हो गया था.

ये भी पढ़ें-पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: बोले पूर्व विधायक, जिसका पिता और भाई सैनिक हो उसे एक दिन में बना दिया माफिया

मृतक पुष्पेंद्र यादव के भाई रविंद्र यादव ने कहा कि जब से पुष्पेंद्र यादव की हत्या हुई है. उसके बाद से हमारी दादी ने खाना-पीना छोड़ दिया था. दिनभर सिर्फ पुष्पेंद्र के ही बारे में पूछा करती थी. वहीं पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंस्पेक्टर को बचाने के लिए शासन और प्रशासन एक हो चुका है. मैं एक सामाजिक आदमी हूं फिर भी हमारे आंदोलन को एक जाति विशेष का करार दे दिया गया है. मैं एक सैनिक हूं और हर नागरिक की रक्षा करता हूं. रविंद्र आगे कहते हैं कि अभी तो मेरी दादी ने अंतिम सांस ली. घर में लगभग सभी लोग खाना नहीं खा रहे हैं, पता नहीं कितने लोग मरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details