उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट में बनेगा सार्वजनिक बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन

उत्तर प्रदेश के झांसी कलेक्ट्रेट परिसर में सार्वजनिक बहुद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. अफसरों का दावा है कि इस भवन से विभिन्न कार्यालय संचालित होंगे और जनता को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा. इसके निर्माण कार्य पर होने वाले खर्च की धनराशि में से एक करोड़ रुपये का खर्च झांसी विकास प्राधिकरण वहन करेगा.

झांसी में सार्वजनिक बहुद्देशीय सामुदायिक भवन का होगा निर्माण .
झांसी में सार्वजनिक बहुद्देशीय सामुदायिक भवन का होगा निर्माण .

By

Published : Mar 6, 2021, 1:32 PM IST

झांसी: कलेक्ट्रेट परिसर में सार्वजनिक बहुद्देशीय सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा. इस प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है और अंतिम रूप दिया जा रहा है. अफसरों का दावा है कि इस भवन से विभिन्न कार्यालय संचालित होंगे और जनता को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा. इसके निर्माण कार्य पर होने वाले खर्च की धनराशि में से एक करोड़ रुपये का खर्च झांसी विकास प्राधिकरण वहन करेगा.

इसे भी पढ़ें-झांसी: अंतर्राष्ट्रीय महिला चित्रकार प्रदर्शनी में महिलाओं को मिला सम्मान और मेडल

झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से एक करोड़ रुपये स्वीकृत
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि कलेक्ट्रेट के लिए जिलाधिकारी की ओर से एक प्रस्ताव रखा गया था. उसमें एक बहुडद्देशीय भवन बनवाए जाने का प्रस्ताव था. प्रोजेक्ट की लागत तो अधिक है, लेकिन अंशदान के रूप में झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. यह भवन कलेक्ट्रेट परिसर में बनेगा और आम जनता के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.

इसे भी पढ़ें-झांसी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक, लैंडबैंक के लिए जमीन चयनित करने का निर्देश

सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि अभी उसमें कुछ और बजट लगेगा. जेडीए देखेगा कि आगे भी किस तरह इसमें मदद हो सकती है. यह भी सम्भव है कि राजस्व विभाग या अन्य विभागों से कुछ फंडिंग मिल जाए. हम एक अच्छा भवन बनवाने के लिए सोच रहे हैं. फिलहाल एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया गया है. इस पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details