उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: स्क्रैप कारोबारी के फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन - स्क्रैप कारोबारी हत्याकांड

झांसी जिले के कोतवाली क्षेत्र के सैयर गेट मोहल्ले में एक सप्ताह पूर्व एक नवंबर को स्क्रैप कारोबारी की हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि अभी केवल एक आरोपी की ही गिरफ्तारी की गई है जबकि तीन लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, जिसके कारण परिवार को जान का खतरा है.

स्क्रैप कारोबारी हत्याकांड.
स्क्रैप कारोबारी हत्याकांड.

By

Published : Nov 8, 2020, 10:06 AM IST

झांसी : जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सैयर गेट मोहल्ले में एक सप्ताह पूर्व एक नवम्बर को स्क्रैप कारोबारी वसीम कुरैशी की हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. सामाजिक संस्था के बैनर तले हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अभी सिर्फ एक आरोपी जाहिद की गिरफ्तारी हुई है जबकि तीन फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों से पीड़ित परिवार को जान का खतरा बताया गया है.

पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग

प्रदर्शन में शामिल प्रियांश ने कहा कि मृतक वसीम के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. सुरक्षाकर्मी दिन में रहते हैं और रात में चले जाते हैं. आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएं. मृतक के छोटे और बड़े भाइयों के शस्त्र लाइसेंस बनाए जाएं. एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है और तीन फरार चल रहे हैं, जिनसे परिवार को खतरा है.

स्क्रैप कारोबारी हत्याकांड
फरार आरोपियों की चल रही तलाश

सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में वादी की ओर से चार लोगों को नामजद किया गया था. एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. जिस रिवॉल्वर से हत्या हुई थी, वह रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया गया है. सभी के शस्त्र निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट पुलिस की ओर से भेजी जा चुकी है. जल्द ही शस्त्र निरस्त हो जाएंगे. वांछित तीन मुलजिम भी जल्द ही पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details